Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : तिरंगे में लिपटा सैनिक का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, मचा कोहराम

उत्तर नारी डेस्क 

पौड़ी गढ़वाल जिले के एक दुःखद ख़बर है। बीते रविवार को रुड़की में सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से टैंक उतारते समय बीइजी 67 इंजीनियरिंग यूनिट का जवान टैंक के नीचे दब गया। आनन-फानन में जवान को टैंक के नीचे से निकाला गया। जिसके बाद घायल जवान को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। 

बता दें, मृतक जवान शिवचरण सिंह नेगी निवासी सुरमाडी मल्ली पोस्ट, जायरीखाल, थाना लैंसडाउन जिला पौड़ी गढ़वाल निवासी थे। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर सैनिक वाहन में तिरंगे में लपेटकर लाया गया। पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतक जवान की पत्नी व परिजन बेहाल हो गए। दिवंगत सैनिक शिवचरण सिंह नेगी रुड़की में तैनात था।शिवचरण अपने पीछे दो बालिकाए, पत्नी को छोड़कर गया। 

यह भी पढ़ें - पुलिस के जवानों ने समझी बेजुबान की जुबान


Comments