Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : पैर फिसलने से गहरी खाई में गिरा युवक, पुलिस ने किया रेस्क्यू

उत्तर नारी डेस्क


आज दिनाँक 06.03.2023 को समय 17.30 बजे लवेश ध्यानी द्वारा आरक्षी कुलदीप डिमरी के मोबाइल नम्बर पर सूचना दी कि कैलाश गैरोला (उम्र-52वर्ष) पुत्र स्वर्गीय श्री सीताराम गैरोला, निवासी-सुमारी गैरोला, गांव-कोड ब्लॉक, पौड़ी गढ़वाल जो वर्तमान में संस्कृत संस्थान विश्वविद्यालय में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। रोड़ गांव देवप्रयाग के पास मार्ग पर पैदल जाते वक्त पैर फिसलने के कारण गहरी खाई में गिर गये। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष देवप्रयाग सुनील पंवार मय पुलिस टीम राहत एवं बचाव उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँचे पुलिस कार्मियों व जनता के व्यक्तियों के सहयोग से 150-200 फिट गहरी खाई से कैलाश गैरोला को कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाला गया। जिनको उपचार हेतु थाने के वाहन से सी0एच0सी0 बागी देप्रयाग पहुंचाया गया। 

रेस्क्यू पुलिस टीम

1.थानाध्यक्ष श्री सुनील पंवार 

2.अपर उपनिरीक्षक मोनेश चौधरी 

3.आरक्षी कुलदीप डिमरी 

4.आरक्षी विक्रम सिंह

यह भी पढ़ें - कोटद्वार: एयरटेल ऑफिस पर लगा ग्राहकों को लूटने का आरोप


Comments