Uttarnari header

uttarnari

द्वाराहाट : बालिकाओं का त्रैमासिक ताइक्वांडो प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

उत्तर नारी डेस्क


द्वाराहाट, बालिकाओं में आत्मरक्षा कौशलों को विकसित करने के उद्देश्य से राजकीय आर्दश जूनियर हाईस्कूल महतगांव में चल रहे त्रैमासिक ताइक्वांडो मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का आज विधिवत समापन हो गया। इस मौके पर विद्यालय की समस्त बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय में यह प्रशिक्षण अल्मोड़ा ताइक्वांडो एसोसिएशन के विजय बहादुर की देखरेख में नेशनल प्लेयर और ब्लैक बेल्ट करन साह द्वारा दिया गया। इस दौरान बालिकाओं ने ओपन हैंड नेक अटैक, साइड एल्बो अटैक, फ्रन्ट एल्बो अटैक, बैक फेस अटैक सहित विभिन्न पंचों तथा हैड हाइट किक, जंपिंग स्पिनिंग किक, फ्लाइंग ट्विन फुट साइड किक, जंपिंग रिवर्स हुक किक और फास्ट किकिंग की तकनीकें सीखी। शिविर का समापन करने हुए प्रधानाध्यापक ध्यान सिंह रौतेला ने कहा कि ताइक्वांडो आत्मरक्षा की एक ऐसी कला है जिसमें बालिकाएं विषम परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती हैं। समापन दिवस के दिन विद्यालय के शिक्षकों पंकज पंत, विनोद पंत, चंदन बोरा, दीपक पाण्डेय द्वारा बालिका एवं महिला सुरक्षा, बालिकाओं के लिए विभिन्न योजनाएं, बालश्रम, पोक्सो एक्ट, महिला सशक्तिकरण आदि विषयों पर बौद्धिक चर्चा भी की गई। प्रशिक्षण के दौरान महिला एस्कार्ट के रूप में विद्यालय की भोजनमताएं नीमा अधिकारी और धना देवी उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें - 620 करोड रुपयों का भुगतान किसानों का बकाया- कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ गणेश उपाध्याय


Comments