उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से एक ख़बर सामने आयी है। जहां होली के दिन अलग-अलग जगह पर नहाने गए दो युवक गंगनहर में डूबने से लापता हो गए है। जानकारी अनुसार, पहला मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र से है। जहां आदर्श नगर निवासी विनय (22) बुधवार को अपने दोस्तों के साथ सोलानी पार्क के पास गया था। वह गंगनहर किनारे घाट पर नहा रहा था कि अचानक नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह गंगनहर में डूबने लगा। उसके दो दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह विफल रहे। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों की गंगनहर में तलाश की, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया।
वहीं, रुड़की के शेखपुरी निवासी 28 वर्षीय रजत भी अपने एक दोस्त के साथ नगर निगम पुल के पास गंगनहर में नहाने गया था। नहाते समय अचानक वह गंगनहर के बीच में पहुंच गया और देखते ही देखते डूब कर लापता हो गया। इस संबंध में सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि दोनों युवकों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें - छोटे भाई की मौत की खबर सुनकर बड़े भाई को आया हार्टअटैक, पढ़ें