उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिला मुख्यालय के नजदीक जोशी गांव से एक सनसनीखेज ख़बर सामने आयी है। जहां एक मकान में मां सहित 3 बच्चों की हत्या से हड़कंप मच गया है। मृतकों में एक 5-6 महीने का बच्चा भी है। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार शाम पुलिस को जिला मुख्यालय से साढ़े चार किमी दूर जोशीगांव में एक मकान से बदबू आने और दरवाजे अंदर से बंद होने की सूचना मिली। जिस पर एसपी हिमांशु कुमार वर्मा, एसडीएम हर गिरी, सीओ अंकित कंडारी, कोतवाल कैलाश सिंह नेगी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। दरवाजा तोड़कर जब कमरे में दाखिल हुए तो वहां भूपाल राम की 35 वर्षीय पत्नी नीमा देवी, 14 वर्षीय बेटी अंजलि, आठ वर्षीय बेटा कृष्णा और छह माह के भास्कर के शव पड़े थे। जानकारी करने पर पता चला कि मकान में कपकोट के भनार गांव के मूल निवासी भूपाल राम का परिवार रहता था। परिवार का मुखिया भूपाल राम मजदूरी और गाजे-बाजे का काम करता था। उस पर काफी कर्ज भी था। उसने पिछले कई माह से किराया भी नहीं दिया था। भूपाल राम के विरुद्ध 10 मार्च को ठगी का मुकदमा स्थानीय निवासी सीमा देवी ने कोतवाली में दर्ज कराया है। वहीं, भूपाल राम कई महीने से लापता बताया जा रहा है। इधर घर के दरवाजे अंदर से बंद होने के आधार पर पुलिस इस मामले को प्रथम दृष्टया खुदकुशी मान रही है। फ़िलहाल पुलिस ने चारों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
यह भी पढ़ें - UKPSC परीक्षा प्रश्न लीक प्रकरण का मुख्य आरोपी गिरफ्तार