Uttarnari header

uttarnari

पहाड़ी इलाकों में निरंतर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु SSP ने की बैठक, ये दिए निर्देश

उत्तर नारी डेस्क


पहाड़ी मार्गो की भोगोलिक स्थिति, सड़क मार्ग पर तीव्र चढ़ाई एवं ढालदार सड़कों पर खतरनाक मोड़ो के सम्बन्ध में आज प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह द्वारा प्रशासन, यातायात, नेशनल हाईवे, परिवहन एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जहां बैठक में पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं और आमजन की सुरक्षा एवं यातायात को सुव्यवस्थित करने तथा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने को कहा गया। इस दौरान बैठक में अपर जिलाधिकारी इला गिरी, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा, यातायात निरीक्षक कोटद्वार शिव कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा, यातायात उपनिरीक्षक नीरज शर्मा आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें - आयुषी और सागर दोनों भाई-बहन ने पास की NEET की परीक्षा


Comments