Uttarnari header

uttarnari

मसूरी से देहरादून जा रही बस का ब्रेक फेल, चालक की सूझबूझ से बची 35 यात्रियों की जान

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, आज मसूरी में पिक्चर पैलेस बस स्टैंड से देहरादून की ओर जा रही उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस के ब्रेक फेल हो गए और बस दीवार से जा टकराई। इस दौरान बस में बैठे 35 यात्रियों की जान बच गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के अनुसार, पिक्चर पैलेस बस स्टैंड से मात्र 300 मीटर की दूरी पर पहुंचते ही बस के ब्रेक फेल हो गए और तीखी ढलान होने के कारण बस ने काफी रफ्तार पकड़ ली। ऐसे में बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया, लेकिन बस चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया और बड़ा हादसा होने से टल गया। 

यह भी पढ़ें - आयुषी और सागर दोनों भाई-बहन ने पास की NEET की परीक्षा


Comments