उत्तर नारी डेस्क
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को ये हादसा भट्टा फॉल के पास हुआ। हादसे के दौरान कार में सात लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि नरेश जैन अपने पूरे परिवार के साथ मसूरी घूमने आ रहे थे। इस बीच कार भट्टा फॉल के पास पहुंची और अचानक अनियंत्रित होकर देखते ही देखते कार गहरी खाई में समा गई। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, फायर सर्विस और भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से पुलिस सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। कार में सवार सभी लोगों की हालत नाजुक है।
मौके पर मौजूद एसएसआई गुमान सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मसूरी देहरादून मार्ग पर एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा है जिस पर पुलिस एनडीआरएफ आइटीबीपी और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बचाने का कार्य शुरू किया गया। वाहन मार्ग से लगभग डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में गिरा होने के कारण काफी मशक्कत के बाद घायलों को ऊपर लाया गया। और 108 की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया है। वहीं, उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ यतेंद्र सिंह ने बताया कि 108 की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया है जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है लेकिन इसमें 2 लोगों की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें देहरादून रेफर किया जा रहा है उन्होंने बताया कि एक ही परिवार के होने के कारण सब लोग एक साथ रहना चाहते हैं।
हमारी आपसे अपील है कि पहाड़ों में हमेशा संभलकर ही वाहन चलाएं।
घायल व्यक्तियों के नाम
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : एक ही रात में नौ मकानों के ताले तोड़ नकदी और बर्तन ले गए चोर