Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की बेटी ने बॉडीबिल्डिंग में जीता गोल्ड मैडल, दें बधाई

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की बेटियां हर क्षेत्र में देवभूमि का परचम लहरा रही हैं। अब पौड़ी गढ़वाल की प्रतिभा थपलियाल ने नेशनल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप पर स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। इस खबर ने हर किसी को खुश कर दिया है। 

आपको बता दें, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त IBBF द्वारा रतलाम में 13वीं जूनियर मिस्टर इंडिया और सीनियर महिला बॉडीबिल्डिंग, नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जो कि 4 और 5 मार्च को खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें उत्तराखण्ड की बेटी प्रतिभा थपलियाल ने भारतीय सीनियर महिला प्रतिभागियों के सभी राज्यों से स्वर्ण पदक जीता है। इस प्रतियोगिता में जीत हासिल कर प्रतिभा ने उत्तराखण्ड को गौरान्वित किया है। वहीं, अपनी जीत का श्रेय उन्होंने अपने पति भूपेश थपलियाल और IBBF को दिया है।

प्रतिभा थपलियाल उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले की रहने वाली है। लेकिन वह लंबे समय से देहरादून में आनंद विहार, धर्मपुर में रह रही है। प्रतिभा दो बच्चों की मां है। प्रतिभा के दो बेटे हैं। वह कहती हैं कि थायरॉइड की वजह से उन्होंने काफी वेट गेन कर लिया था। इसके बाद वो खुद को फिट रखने के लिए जिम गईं और यहीं से बॉडी बिल्डिंग उनका जुनून बन गया। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड: मसूरी पहुंचे अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, मसूरी की पहाड़ियों की जमकर तारीफ की


Comments