Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : खालिस्तान का समर्थक अमृतपाल सिंह व उसके साथियों की तलाश को लेकर उधम सिंह नगर में हाई अलर्ट

उत्तर नारी डेस्क 

'वारिस पंजाब दे' का चीफ और खालिस्तान का समर्थक अमृतपाल सिंह फरार है और पंजाब पुलिस लगातार ऑपरेशन चला रही है। इसके बावजूद पुलिस उसे पकड़ने में नाकामयाब रही। ऐसे में भगोड़े अमृतपाल की तलाश में कई राज्यों में अलर्ट किया गया है। अभी उसके उत्तराखण्ड में छिपे होने की सूचना मिली है, जिसके बाद उत्तराखण्ड में तलाश शुरू हो गई है। उसकी पत्नी से पूछताछ की गई और उसे पनाह देने वाली एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है।

बता दें, अमृतपाल और उसके समर्थकों की तलाश में उत्तराखण्ड पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। ऐसे में पुलिस ने उधम सिंह नगर जिले में गुरुद्वारों, होटलों और भारत-नेपाल सीमा पर इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। 

  • अमृतपाल सिंह व उसके सहयोगी पंजाब पुलिस के अभियोगों में वांछित है।
  • पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह व उसके सहयोगियों के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है।
  • अमृतपाल सिंह व उसके सहयोगियों के नेपाल भागने की संभावना के दृष्टिगत उत्तराखण्ड में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - सवाल सामाजिक संस्था ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस व शहीद दिवस के उपलक्ष में आयोजित किया भव्य कार्यक्रम


Comments