उत्तर नारी डेस्क
पंतनगर से जयपुर जाने वाले यात्रियों के लिए अब चिंता की कोई बात नहीं है। अब आप पंतनगर से जयपुर तक का सफर केवल सवा घंटे में ही तय कर लेंगे। दरअसल, आज 26 मार्च से पंतनगर से जयपुर के बीच इंडिगो एयर की रोजाना नॉनस्टॉप फ्लाइट शुरू हो चुकी है। जिसका शुभारंभ केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने फीता काटकर किया। इस दौरान मौके पर उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य शहरों को हवाई सेवा के साथ जोड़ा जाएगा। साथ ही उन्होंने इस फ्लाइट से जा रहे वीरपाल सिंह व कुसुम लता को पहला बोर्डिंग पास सौंपा।
बता दें, आज पहले दिन पंतनगर एयरपोर्ट से 27 यात्रियों को लेकर एटीआर 76 विमान जयपुर के लिए रवाना हुआ। एटीआर 76, सुबह 11.55 बजे 30 यात्रियों को लेकर पंतनगर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। वहीं, दोपहर 12.15 बजे 27 यात्रियों को लेकर इंडिगो का विमान पंतनगर एयरपोर्ट से जयपुर के लिए रवाना हुआ। गौरतलब है कि शुरूआत में जयपुर के लिए न्यूनतम किराया करीब 3500 रुपये (अलग-अलग तिथियों में कम या ज्यादा) निर्धारित किया है। इस दौरान उधम सिंह नगर डीएम युगल युगल किशोर पंत, एयरपोर्ट निदेशक सुमित सक्सेना, रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - चमत्कारी नीम करोली बाबा का "कैंची धाम", यहाँ बाबा के आशीर्वाद से होती है मनोकामनाएँ पूरी