उत्तर नारी डेस्क
जापान में आगामी साल 2024 पेरिस ओलंपिक होने वाला हैं। जो खेल प्रेमियों के लिए खुशी की ख़बर है। बता दें, उत्तराखण्ड के चमोली जिले के बेटे परमजीत बिष्ट का एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में 9वाँ स्थान प्राप्त करते हुए 1.20.06 समय के साथ ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। उत्तर नारी टीम की ओर से परमजीत को ढेर सारी शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें - CM धामी से क्रीड़ा भारती के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात