उत्तर नारी डेस्क
टिहरी गढ़वाल से एक अच्छी ख़बर सामने आयी हैं। जहां 12वीं अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में सार्थक सेमवाल ने रजत पदक अपने नाम कर प्रदेश का नाम रोशन किया हैं। सार्थक की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
जानकारी अनुसार, यह प्रतियोगिता 3 से 5 मार्च 2023 तक मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित हुई। जिसमें मलेशिया, सिंगापुर, ताइवान, नेपाल, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, तेहरान, श्रीलंका, भूटान आदि देशों के 1000 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। सार्थक सेमवाल द्वारा पहले चक्र में इंडोनेशिया एवं सिंगापुर के खिलाड़ियों को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया गया तथा फाइनल में एक कड़े मुकाबले में मलेशिया के खिलाड़ी से पराजित होकर रजत पदक प्राप्त किया।
बता दें, सार्थक वर्तमान में पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम मुनिकीरेती में कराटे प्रशिक्षक विश्वनाथ राजपूत से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि सार्थक सेमवाल की इस उपलब्धि पर वन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सुबोध उनियाल,अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने बधाई दी है।
यह भी पढ़ें - देहरादून : गला रेतकर की थी बुजुर्ग महिला की हत्या, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे