Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : देवभूमि के शिक्षक ने नाखून से बना डाली पेंटिंग, अब इटली में होगी पेंटिंग की प्रदर्शनी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के लोगों में टैलेंट कूट-कूट कर भरा हुआ है। जैसे की आप सभी जानते है कि आमतौर पर कलाकार चित्र बनाने के लिए पेंसिल और ब्रश का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अल्मोड़ा के एक शिक्षक ने अपने नाखूनों से बेहद दिलचस्प पेंटिंग बनाई है। जिसने सभी का दिल जीत लिया है और अब सुर्खियां बटोर रही है। अब जल्द ही अप्रैल महीने में उनकी बनाई पेंटिंग इटली में प्रदर्शित होगी। 

बता दें, अल्मोड़ा निवासी प्रोफेसर शेखर चंद्र जोशी ने पिछले साल दिसंबर में इस पेंटिंग को अपने नाखूनों से कागज पर उकेरा था और उसके बाद वॉटर कलर के द्वारा इसको अंतिम रूप दिया। वह सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चित्रकला विभाग के प्रोफेसर हैं। गौरतलब है कि बोलोग्रा के सम्मेलन में पलाजो इसोलानी ऐतिहासिक इमारत में यह पेंटिंग 23 से 25 अप्रैल तक प्रदर्शित होगी। फैब्रियानो पेपर बनाने वाली कंपनी हर साल इटली में पेंटिंग की प्रतियोगिता रखती है, जिसमें इस बार उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा के रहने वाले प्रोफेसर शेखर चंद्र जोशी की पेंटिंग को चुना गया है। उन्होंने 15× 22 इंच के कागज में इस पेंटिंग को बनाया है, जिसमें अफेक्शन यानी कि प्रेम को इस चित्रकारी के जरिए दर्शाया गया है।


Comments