उत्तर नारी डेस्क
विधानसभा अध्यक्षा ऋतू खंडूरी भूषण ने राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 13 मार्च से शुरू हो रहे पंचम विधानसभा के बजट सत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज विधान सभा भवन देहरादून में शासन, पुलिस प्रशासन एवं विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अध्यक्ष ने हर प्रकार की व्यवस्था चाक चौबंद रखने को कहा है, साथ ही सत्र शांतिपूर्वक चलाने में सहयोग करने की अपील भी की है।
विधानसभा अध्यक्षा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सत्र के दौरान किसी भी अधिकारी,मंत्री और विधायकों को संपर्क अधिकारी(LO) नही दिए जायेंगे। बैठक में तय किया गया कि विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा के कर्मी भी बिना वाहन प्रवेश पत्र के विधानसभा परिसर में वाहन नहीं ले जा सकेंगे। विधायकों की संस्तुति पर एक तथा मंत्रियों की संस्तुति पर दो आगंतुकों को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें - शारदा नदी में नहाते वक्त दो किशोर डूबे, परिजनों में मचा कोहराम