उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 18.03.2023 की सांय समय 17:16 बजे लक्ष्मण पुत्र हरका शाही निवासी ग्राम करनाली प्रदेश नंबर 02 भरता, जिला कालिकोट, नेपाल हाल निवासी दिखोल गांव, चंबा टिहरी गढ़वाल द्वारा थाना चंबा पर इस आशय की तहरीर दी गई कि आज सुबह लगभग 11:00 बजे मेरा चचेरा भाई राज उर्फ शूटर पुत्र दीपा बहादुर (उम्र 20 वर्ष) निवासी ग्राम कतमपुर थाना चिलखया, जिला कालिकोट (नेपाल) व भांजा हिमाल पुत्र लोकबहादुर निवासी ग्राम सापुल्ली थाना कुडारी चौकी, जिला जुगला (नेपाल) चंबा बाजार स्थित बॉम्बे दरबार रेस्टोरेंट पर नाश्ता करके रेस्टोरेंट से बाहर निकले ही थे कि तभी धनबहादुर पुत्र सयरूप निवासी ग्राम घोटीना थाना मामना जिला कालीकोट, नेपाल के साथ मेरे चचेरे भाई व भांजे उपरोक्त की किसी बात पर कहासुनी व हाथापाई हो गई। इसी दौरान धनबहादुर ने अपने पास मौजूद चाकू से मेरे भाई तथा भांजे पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। उक्त हमले में मेरा भाई तथा भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें 108 के माध्यम से इलाज हेतु जिला चिकित्सालय बोराड़ी, नई टिहरी भिजवाया गया है।
वादी की तहरीर पर तत्काल थाना चंबा पर मु0अ0सं0:- 09/2023 धारा 307 IPC बनाम धनबहादुर उपरोक्त पंजीकृत कर उच्चाधिकारीगणों को सूचना से अवगत कराकर अधिकारीगणों से प्राप्त दिशा-निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त की धरपकड़/गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर अभियुक्त धनबहादुर उपरोक्त को घटना के 12 घंटे के भीतर चंबा स्थित टनल के पास से रात्रि समय लगभग 22:50 बजे गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी घटनास्थल के पास से बरामद कर लिया गया। आज दिनांक 19.03.2023 को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
बरामद माल
घटना में प्रयुक्त 01 अदद चाकू
यह भी पढ़ें - चोरियों का खुलाशा करते हुए पुलिस ने चोरी करने वाले दो नाबालिकों को लिया संरक्षण में
%20%20dt.22%20to%2026%20January,%202026%20(Republic%20Day).jpg)
%20UCC%20%20dt.%2027%20January,%202026%20to%2021%20February,%202026.jpeg)
