उत्तर नारी डेस्क
बंदुक से फायरिंग का वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल करना पथरी क्षेत्र में रह रहे तीन भाईयों के लिए मुश्किल का सबब बना। सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया वीडियो जब वायरल हुआ तो इसकी जानकारी हरिद्वार पुलिस के पास भी पहुंची।
युवकों को चिन्हित कर पूछताछ की गई तो पता चला कि बंदूक का लाइसेंस तीनों में से एक भाई के नाम पर है। पुलिस टीम लाइसेंसी बंदूक, राउंड और लाइसेंस अपने कब्जे में लेते हुए तीनो भाईयों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही कर रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में मौसम बदल सकता है करवट, इन पांच जिलों में बारिश के आसार