उत्तर नारी डेस्क
द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक उत्तराखण्ड स्थित केदारनाथ धाम के कपाट छह महीने बाद आज मंगलवार सुबह 6.20 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल भीम शंकर लिंग शिवाचार्य ने मंदिर के कपाट खोले। कपाट खुलते ही भक्तों ने जय केदार, हर-हर शंभू और बम भोले के नारों से पूरे केदारनाथ में भक्ति की धारा बहाई। आर्मी बैंड की धुनों के साथ इस दौरान केदारधाम में हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। इस दौरान सीएम धामी केदारधाम में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। केदारनाथ कपाट खुलने के मौके पर पहले दिन विशेष पूजा अर्चना की गई।
बता दें, केदारनाथ में भारी बर्फबारी हो रही है इसके बावजूद बड़ी तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार, बाबा केदारनाथ का दरबार करीब 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। मंदिर परिसर में 7 हजार से ज्यादा श्रद्दालु मौजूद हैं। अब अगले छह महीने तक श्रद्धालु मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार में श्री गुरु राम राय पैरामैडिकल कॉलेज का हुआ शुभारंभ