Uttarnari header

uttarnari

केंद्रीय रेल मंत्री से CM धामी ने की दून-टनकपुर व दिल्ली-रामनगर के बीच शताब्दी एक्सप्रेस रेल सेवा संचालित करने की मांग

 उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार भेंट कर उनसे टनकपुर-देहरादून के मध्य जनशताब्दी और दिल्ली- रामनगर के मध्य शताब्दी एक्सप्रेस रेल सेवा संचालित करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से देहरादून से सहारनपुर को मोहण्ड होते हुए रेलवे से जोड़ने हेतु टनल आधारित रेल लाइन परियोजना ओर ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल लाइन परियोजना का शीघ्र परीक्षण कराकर इसके निर्माण की स्वीकृति प्रदान किए जाने का भी अनुरोध किया। 

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रेल मंत्री से हरिद्वार से वाराणसी तक वन्दे भारत रेल सेवा शुरू प्रारंभ करने के साथ ही किच्छा-खटीमा नई रेल लाइन परियोजना की सम्पूर्ण लागत भारत सरकार द्वारा वहन किए जाने और रामनगर से हरिद्वार-देहरादून तक सीधी रेल सेवा संचालित करने का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्णागिरी मेले की अवशेष आयोजन अवधि हेतु देश के विभिन्न स्थानों मुख्यतः नई दिल्ली, मथुरा एवं लखनऊ आदि से टनकपुर के लिए पर्याप्त संख्या में रेल सेवा का भी संचालन प्रारम्भ किया जाए।

यह भी पढ़ें - CM धामी ने वित्त मंत्री से की मुलाकात, सौंग बांध पेयजल परियोजना के लिए की 1774 करोड़ की मांग


Comments