उत्तर नारी डेस्क
बता दें, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस 2022 का अंतिम चयन परिणाम शुक्रवार देर शाम घोषित किया। इसमें देहरादून की बेटी आकांक्षा गुप्ता ने भी टॉप 10 सूची में जगह बनाते हुए चौथी रैंक हासिल की है। कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक आकांक्षा पिछले छह सालों से सिविल सेवा की तैयारी कर रही थीं। पांचवें प्रयास में उन्हें यूपीपीएससी में सफलता मिली है। जानकारी अनुसार, आकांक्षा गुप्ता के पिता नरेंद्र गुप्ता टाइल्स के कारोबारी हैं। उनका कहना है कि बेटी आकांक्षा बचपन से ही मेधावी रही। आकांशा ने प्रारंभिक शिक्षा सेंट जूड स्कूल से करने के बाद बीटेक की पढ़ाई डीआईटी यूनिवर्सिटी से की। बीटेक करने के बाद उन्हें इंफोसिस में नौकरी करने का अवसर मिला, लेकिन नौकरी करने के बजाए उन्होंने अपनी मां सपना गुप्ता का सपना पूरा करने का निश्चय किया। उन्होंने घर पर रहकर सेल्फ स्टडी शुरू की और बगैर कोई कोचिंग और ट्यूशन लिए उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी कर पांचवें प्रयास में यूपीपीएससी में सफलता प्राप्त की है। साथ ही बताया, उन्हें बतौर डिप्टी कलेक्टर नियुक्ति मिलेगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : CDS विपिन रावत के नाम पर होगा लैंसडाउन का नाम, CM धामी की सहमति