उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में पर्यटकों की आवाजाही लगातार जारी है। परन्तु इस दौरान कई पर्यटक नदी और झीलों की तरफ जाते वक्त सावधानी कतई नहीं बरतते। जिससे उनकी जान पर बन आती है। इसी क्रम में अब ख़बर लक्ष्मण झूला के मस्तराम घाट के समीप से आ रही है जहां देहरादून के एक युवक की गंगा में डूब कर मौत हो गई।
इस सबंध में एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि सप्ताहांत पर रविवार को देहरादून से तीन दोस्त लक्ष्मण झूला क्षेत्र में घूमने आए थे। दोपहर के वक्त तीनों मस्तराम बाबा घाट के समीप गंगा में नहाने लगे। इस बीच प्रवीण विश्वकर्मा (20 वर्ष) पुत्र गंगाराम विश्वकर्मा निवासी नाना बाई चौक, रायपुर, देहरादून गंगा में डूबने के बाद लापता हो गया। एसडीआरएफ की टीम में शामिल डीप डाइवर अजय बोहरा ने करीब 25 मीटर गहराई से युवक को बाहर निकाला। उसे सीपीआर देने की कोशिश की गई मगर वह दम तोड़ चुका था।
यह भी पढ़े - मैदान से लेकर पहाड़ तक चिलचिलाती गर्मी, अभी और चढ़ेगा पारा