Uttarnari header

uttarnari

फास्ट फूड बनाते समय गैस सिलेंडर रिसाव से लगी आग, पति-पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से झुलसे

उत्तर नारी डेस्क 

हल्द्वानी में बीते दिन गैस सिलेंडर लीक हो जाने से एक घर में आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर पति-पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गए हैं। यही नहीं आग की चपेट में आकर मकान भी जलकर खाक हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। वहीं, पुलिस तीनों झुलसे लोगों को सुशीला तिवारी अस्पताल और निजी अस्पताल ले गए है। जहां उनका इलाज चल रहा है। 

जानकारी के अनुसार, मंगल पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकरनगर में राकेश कुमार फास्ट फूड का ठेला लगता है। जिससे वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। रविवार को घर में सिलेंडर पर फास्ट फूड तैयार कर रहे थे, तभी सिलेंडर लीक होने लगा और फिर सिलेंडर ने आग पकड़ ली। इस भीषण आग की चपेट में आकर पूरा घर जलकर खाक हो गया और राकेश कुमार और उसकी पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : गंगा के किनारे खुले अंग्रेजी शराब ठेके के विरूद्ध संत समाज ने खोला मोर्चा, पढ़ें


Comments