उत्तर नारी डेस्क
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.ब्रजेन्द्र कुमार सिंह देव ने बताया कि प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रो. बिहारीलाल शर्मा के अथक प्रयासों से महाविद्यालय संस्कृत छात्रों के निमित्त संस्कृतशास्त्रों के अध्ययन-अध्यापन हेतु समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयासरत है। महाविद्यालय में परम्परागत संस्कृत शास्त्र एवं आधुनिक विषयों के योग्य प्राध्यापकों के साथ कम्प्यूटर आदि के प्रशिक्षण व पुस्तकालय की उचित व्यवस्था है। केन्द्र सरकार द्वारा 70% अंक प्राप्त करने वाले प्रत्येक छात्र को मासिक छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है। महाविद्यालय द्वारा सम्पूर्ण देश में आयोजित होने वाली विविध शास्त्रीय एवं क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु छात्रों को प्रेषित करने की व्यवस्था की जाती है।
छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए महाविद्यालय अहर्निश संलग्न है। केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के द्वारा प्राप्त उपाधि की मान्यता देश विदेश में सर्वस्वीकार्य है। इसमें उन छात्रों को भी एक प्रवेश परीक्षा आयोजित कर अध्ययन का अवसर दिया जायेगा, जिनके पास हाईस्कूल स्तर पर संस्कृत विषय नहीं है। उत्तराखंड राज्य में अभी यह व्यवस्था नहीं है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त कर इस कार्य को महाविद्यालय की उन्नति के लिए आवश्यक बताया।
यह भी पढ़े - वीकेंड पर नैनीताल में रहेगा रूट डायवर्जन