उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, कल शनिवार एक अप्रैल देर शाम को देहरादून जिले के मसूरी में झड़ीपानी रोड पर चूनाखाला के पास तेज रफ्तार स्कूटी खाई में गिर गई। इस हादसे 27 साल के युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम को चूनाखाला के पास सड़क हादसा की सूचना मिली थी। जिस पर मसूरी कोतवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे और खाई में गिरे स्कूटी सवार युवक को स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला। युवक के सिर पर काफी चोट आई थी। जिसके बाद 108 की मदद से युवक को जिला उप चिकित्सालय मसूरी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का शिनाख्त अनिंद्य भारद्वाज पुत्र अनिल शर्मा निवासी इंद्र नगर एशियन स्कूल वसंत विहार देहरादून के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। वहीं, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल हादसे के कारणों को पता नहीं चल सका है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने विभागाध्यक्षों को दिये 2025 तक के विकास लक्ष्यों को पूर्ण करने के निर्देश