उत्तर नारी डेस्क
वर्तमान समय में साइबर ठगों द्वारा आमजनों को फोन कॉल (बिजली कनेक्शन काटने, इंश्योरेंस पॉलसी कराने आदि के नाम पर), ई-मेल, लिंक भेजकर एवं सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि) पर भिन्न-भिन्न प्रकार के लुभावने ऑफरों के लालच दिया जा रहा है जिनमें से कई व्यक्ति लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं।
इसी प्रकार के दो मामलों की शिकायतें जनपद की साइबर सेल कोटद्वार के पास आने पर साइबर सेल कोटद्वार ने 02 व्यक्तियों (i) गौरव भाटिया, निवासी -गोविन्द नगर, कोटद्वार, पौड़ी के ₹ 79,500/- व (ii) मोहिता निवासी भयांसू देवीखाल दुगड्डा, पौड़ी के ₹40,947/- की शत-प्रतिशत धनराशि उनके खातों में लौटाई गयी।
यह भी पढ़ें - अचानक आधी रात में एम्स ऋषिकेश का निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया