उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 08.04.2023 को स्थानीय निवासी कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि जीवन उर्फ गुड्डू ने उनकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया है। नाबालिग दुष्कर्म से सम्बन्धी अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा अभियोग का सफल निस्तारण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटदद्वार को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्गत निर्देशों के क्रम में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 10.04.2023 को अभियुक्त जीवन उर्फ गुड्डू को डाडामंडी दुगड्डा के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
यह भी पढ़े - संकुल द्वारसों के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय मनबजूना में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित