Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : युवाओं के लिए खुशखबरी, SGRR पब्लिक स्कूल में लगने जा रहा है रोजगार मेला

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार के युवाओं के पास नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है। 10 अप्रैल को श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल कोटद्वार निकट देवी मंदिर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का आयोजन सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इसमें हजारों युवाओं का चयन विभिन्न कंपनियां की ओर से किया जाएगा। ऐसे में इच्छुक युवा अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नं0 155267 तथा दूरभाष नं0 9456734786, 6398227472, 983771852 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

बता दें, विधान सभा अध्यक्षा ऋतु खण्डूरी भूषण के निर्देशन में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा 10 अप्रैल को प्रातः 10:00 बजे से स्थल एस०जी०आर०आर० पब्लिक स्कूल कोटद्वार निकट देवी मंदिर में वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के जनहित हेतु सतत् प्रयासशील ध्येय के क्रम में विधान सभा अध्यक्षा के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड के निवासी बेरोजगार युवक-युवतियों एवं रोजगार प्रदात्ताओं को एक साझा मंच प्रदान करना रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य है। मेले में हेल्थ, मार्केटिंग, फार्मा, बी०पी०ओ० सैक्टर, विनिर्माण, होटल, आदि सेक्टरों से जनपद हरिद्वार, देहरादून, कोटद्वार और दिल्ली एनसीआर में स्थित प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों से लगभग 30 से अधिक नियोजको द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। वृहद रोजगार मेले हेतु लगभग 1500 से अधिक रिक्तियां प्राप्त हुई हैं, जिससे रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को अपनी शैक्षिक योग्यता एवं वरियतानुसार रोजगार के सुअवसर प्राप्त हो सकेंगे। 

कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग सतत् रूप से प्रयासरत है कि इस रोजगार मेले का लाभ अधिक से अधिक संख्या में हमारे उत्तराखण्ड प्रदेश के बेरोजगार युवक-युवतियों को मिल सके। मुख्यतः हाईस्कूल इण्टरमीडिएट, स्नातक/ स्नातकोत्तर, फार्मा, होटल प्रबंधन, आई.टी.आई. / डिप्लोमा एवं बी०टेक आदि योग्यताधारक तथा 108 सेवा हेतु वाहन चालक के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। 

रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ अपना बायोडाटा, उत्तराखण्ड के किसी भी सेवायोजन कार्यालय का पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड, समस्त शैक्षिक योग्यता, प्रमाण-पत्रों की मूल तथा छायाप्रति के साथ एक पासपोर्ट साइज कलर फोटो, अवश्य लाना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पूर्वी लद्दाख में स्पेशल मिशन के दौरान शहीद हुआ जवान, जय हिन्द


Comments