Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : “PINK UNIT” द्वारा रखी जा रही मनचलो पर पैनी नजर

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा जनपद के थाना पौड़ी, श्रीनगर एवं कोटद्वार में प्रारम्भ की गयी “PINK UNIT” ने आज दिनांक 17.04.2023 को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले स्कूलों में जाकर, स्कूल खुलने व बंद होने के समय अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मनचलों व अराजक/शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखकर छात्राओं से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया जा रहा है।

टापू में फंसे व्यक्ति की पुलिस ने बचाई जान
16 अप्रैल को एक स्थानीय व्यक्ति ने जनपद के थाना श्रीनगर की चौकी कलियासौड़ पर सूचना दी कि गोवा बीच पर एक व्यक्ति पानी के बीच टापू पर फंस गया है। जिस पर चौकी प्रभारी कलियासोड़ उपनिरीक्षक श्री अजय भट्ट द्वारा तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीआरएफ को मौके पर आने हेतु अवगत कराया गया।

पुलिस टीम द्वारा जल पुलिस की सहायता से गोवा बीच पर फंसे  व्यक्ति बिशन चौधरी पुत्र विक्रम सिंह जैलदार, निवासी पट्टी गलियाना थाना सवालका तहसील सवालका जिला पानीपत हरियाणा को पानी से सकुशल बाहर निकाला गया। थाना श्रीनगर पुलिस, जल पुलिस व SDRF ने अथक प्रयास कर डैम में तैरकर डूब रहे व्यक्ति को सकुशल बचाया और सुरक्षित बाहर निकाला।

यह भी पढ़े - नवसृजित थाना यमकेश्वर पुलिस द्वारा स्कूली छात्राओं को साइबर अपराध/ नशे के दुष्परिणाम के सम्बन्ध में किया गया जागरूक


Comments