उत्तर नारी डेस्क
जनपद की कोटद्वार पुलिस ने माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद संख्या 1374/2021, धारा- 138 NI ACT से सम्बन्धित वारण्टी गिरीशचन्द्र शैलवाल पुत्र श्री जगदीश शैलवाल नि0 विकासनगर गाडीघाट कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल एवं माननीय न्यायालय जे0एम0 कोटद्वार द्वारा जारी वाद संख्या 911/2019, धारा- 138 NI ACT से सम्बन्धित अभियुक्त इलियास पुत्र स्व0 अब्दुल करीम निवासी लकडी पड़ाव कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार करते हुये नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यात्रा मार्गों पर लगातार चैकिंग जारी