Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : नाबालिग गुमशुदा बालिका को पुलिस ने किया UP से बरामद

उत्तर नारी डेस्क

दिनांक 17.03.2023 को स्थानीय निवासी कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनकी नाबालिग पुत्री दिनांक 15.03.2023 को समय लगभग 08:00 बजे घर से दुगड्डा स्कूल जाने हेतु गयी थी जो न ही स्कूल पहुंची तथा न ही घर लौटकर वापस आयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0-61/23, धारा-363 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा गुमशुदा की तत्काल बरामदगी करने के लिए पुलिस टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा रात-दिन थाना क्षेत्र के सम्भावित स्थानों पर जानकारी की गयी। वरिष्ठ अधीक्षक महोदया द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी। पुलिस द्वारा अथक प्रयासों से थाना टीला गाजियाबाद (उ0प्र0) जाकर गुमशुदा/अपहृता को सकुशल बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें - हेलीकॉप्टर से चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एडवायजरी जारी, पढ़ें


Comments