उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि का नाम रौशन करने की कड़ी में बेटियां कभी भी बेटों से पीछे नहीं रही हैं। इतिहास उठाएंगे तो शायद बेटियां थोड़ा आगे ही नजर आएंगी। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र की बेटियों ने भी कमाल कर दिखाया है। पूजा रावत और हिमानी ने समाजशास्त्र विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
बता दें, पूजा रावत ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार से समाजशास्त्र विषय में एम.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। वही, हिमानी ने दूसरी बार समाजशास्त्र विषय में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। दोनों बेटियों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते अपने पूरे परिवार को गौरवान्वित किया है। साथ ही क्षेत्रवासियों को जश्न मनाने का मौका दिया है। दोनों छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को दिया। पूजा और हिमानी ने बताया की डॉ. तनु मित्तल ने समाजशास्त्र विषय के प्रति हमेशा उनका मार्गदर्शन किया।
यह भी पढ़े - मौसम विभाग को कैसे पता चलता है कि आने वाले दिनों में कहां बारिश होगी और कहां गर्मी पड़ेगी, जानें