Uttarnari header

uttarnari

मित्र पुलिस पहुंची घर तो भर आयी अस्वस्थ चल रही बुजुर्ग की आंखें, बोली जुग-जुग जियो मेरे लाल

उत्तर नारी डेस्क 

जीवन के उत्तरार्द्ध में विभिन्न मजबूरियों के चलते अकेले रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की खैर खबर लेने व उन्हे आवश्यकता अनुरुप उचित मदद देने के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा जनपद स्तर पर चलाई जा रही मुहिम को जमीन पर उतारते हुए 19 अप्रैल को चौकी लालढांग में तैनात हेड कांस्टेबल शेर सिंह लालढांग निवासी भगदेही देवी के पास उनके मकान पर पहुंचे।

बेटे व पति को खोने के बाद वृद्धावस्था पेंशन के सहारे किराये के कमरे में निवासी कर रही 88 वर्षीय बुजुर्ग के अक्सर बीमार रहने एवं कभी-कभी शादीशुदा बेटियों द्वारा आकर देखभाल करने की जानकारी मिलने पर बुजुर्ग को नारियल पानी आदि पिलाकर फलाहार उपलब्ध कराया। इस दौरान डॉक्टर से सम्पर्क कर उनसे माताजी का स्वास्थ्य मकान पर आकर जांचने का आग्रह किया गया।

अपने पास मित्र पुलिस को पाकर भावुक हुई बुज़ुर्ग ने अकेले जीवन व्यतीत करने में आ रही परेशानियों का जिक्र करते हुए चौकी स्टॉफ को अपना आशिर्वाद प्रदान किया। चौकी लालढ़ांग प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी द्वारा बुजुर्ग माताजी को आश्वस्त किया गया कि पुलिस समय-समय पर उनकी देखरेख करने के लिए आती रहेगी और इस दौरान कभी भी उन्हे किसी सामान या दवाई की आवश्यकता हो तो वह बेझिझक चौकी प्रभारी अथवा सहयोगी स्टॉफ को बता सकती हैं।

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : SI बनने पर SSP ने स्टार लगाकर दी बधाई


Comments