Uttarnari header

uttarnari

गोवा बीच के टापू में फंसे व्यक्ति को निकालकर पौड़ी पुलिस ने बचाई जान

उत्तर नारी डेस्क 

बीते दिन 16 अप्रैल को एक स्थानीय व्यक्ति ने जनपद के थाना श्रीनगर की चौकी कलियासौड़ पर सूचना दी कि गोवा बीच पर एक व्यक्ति पानी के बीच टापू पर फंस गया है। जिस पर चौकी प्रभारी कलियासोड़ उपनिरीक्षक श्री अजय भट्ट द्वारा तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीआरएफ को मौके पर आने हेतु अवगत कराया गया।

पुलिस टीम द्वारा जल पुलिस की सहायता से गोवा बीच पर फंसे  व्यक्ति बिशन चौधरी पुत्र विक्रम सिंह जैलदार, निवासी पट्टी गलियाना थाना सवालका तहसील सवालका जिला पानीपत हरियाणा को पानी से सकुशल बाहर निकाला गया। थाना श्रीनगर पुलिस, जल पुलिस व SDRF ने अथक प्रयास कर डैम में तैरकर डूब रहे व्यक्ति को सकुशल बचाया और सुरक्षित बाहर निकाला।

यह भी पढ़े - स्कूटी सवार युवक-युवती ने इंस्पेक्टर को मारी टक्कर, कुछ दूर तक घसीटा


Comments