उत्तर नारी डेस्क
सूचना पर थाना सतपुली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रेमचन्द उपरोक्त के साथ तलाश हेतु सम्भावित स्थानों पर आने जाने वाले व्यक्तियों से पूछताछ कर आज दिनाँक 06.04.2023 को पुलिस के सार्थक प्रयासों से नाई सोनू उर्फ फरमान पुत्र अख्तर हाल निवासी-सतपुली ने थाना आकर सूचना दी कि उसे सुबह अपनी दुकान पर सफाई करते समय नोटों की एक गड्डी ₹10,000/- बेन्च के पीछे पड़ी हुयी मिली, जिसे लेकर वह थाने पर पहुँचा। पुलिस द्वारा तत्काल प्रेमचन्द्र को थाने पर बुलाकर उनकी खोयी हुयी धनराशि ₹10,000/-उनके सकुशल सुपुर्द किया गया। पैंसे मिलने के बाद प्रेमचन्द्र ने पुलिस को धन्यवाद दिया है। वहीं क्षेत्र में भी पुलिस की कार्यप्रणाली और ईमानदारी को लेकर लोग सराहना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - ऋषिकेश से केदारनाथ तक पौराणिक मार्ग से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा