उत्तर नारी डेस्क
दिनाँक 03/03/2023 को थाना गोपेश्वर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या: 11/2023 धाराः- 420/409/120बी भा.द.वि. बनाम देवराज आदि में पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा प्रकरण में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के आदेश दिए गए हैं। महोदय के आदेशानुपालन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा कुशल सुरागरसी-पतारसी के उपरान्त दबिश देकर मुकदमा उपरोक्त में संलिप्त पाए गए 02 अभियुक्तों क्रमशः 1- पंकज कुमार पुत्र गोपाल राम निवासी ग्वालदम जिला चमोली व 2-अभिषेक पुत्र राम चन्द्र निवासी ग्राम व पो० सिमली को कल दिनांक 10/04/2023 को गिरफ्तार कर आज दिनांक 11/04/2023 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
यह भी पढ़े - नीलकण्ठ क्षेत्र में साधु का वेशधारण किये UP के युवक को पुलिस ने सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द