Uttarnari header

uttarnari

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों का पूर्वनुमान किया जारी, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क 


मौसम विभाग ने आज से अगले पांच दिनों का पूर्वनुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, और पिथौरागढ जनपदों मे कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा हो सकती है। अधिक ऊंचाई वाली इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है। अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। 28 अप्रैल को भी उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथोरागढ मे कहीं कहीं बारिश और पैंतीस सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। 29 को भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने का अनुमान जारी किया गया है। वहीं, 30 अप्रैल और एक मई के लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में कहीं-कहीं आकाशी बिजली चमकने और गर्जन के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं, कहीं-कहीं आलोवृष्टि भी हो सकती है। साथ ही पचास से साठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें - सोनू सामंत ने ड्रीम 11 पर टीम बनाकर जीते 2 करोड़


Comments