Uttarnari header

uttarnari

गर्जिया देवी में दर्शन के लिए आए दो दोस्तों की कुंड में डूबने से मौत

उत्तर नारी डेस्क 

नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र से एक दुःखद ख़बर सामने आई है। मुरादाबाद से गर्जिया देवी मंदिर में दर्शन के लिए आए 5 युवकों में से दो युवकों की कोसी नदी में बने गहरे कुंड में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे की दुःखद ख़बर से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के अनुसार, आशीष ठाकुर, सूरज यादव, आदित्य, हिमांशु सिंह और इमरान मंगलवार की सुबह अपनी कार से रामनगर के गर्जिया मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। मंदिर में दर्शन करने के बाद वे सभी कोसी नदी में बने कुंड में नहाने चले गए। इसी दौरान सूरज व आशीष ठाकुर गहरे कुंड में डूब गए। दोनों युवकों को डूबता देख साथ में मौजूद युवकों ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी चौकी पुलिस को दी। श्रद्धालुओं और पुलिस कर्मियों ने दोनों को नदी से निकालकर रामनगर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

बताया जा रहा है कि एक दोस्त को बचाने के चक्कर में दूसरा दोस्त भी डूब गया। इस घटना से उनके दोस्तों में हड़कंप मच गया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। गर्जिया मंदिर में कोसी नदी में नहाने वालों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें - गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत


Comments