Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : भारतीय क्रिकेट स्टार ऋषभ पंत को देखकर खिलखिला उठा पूरा स्टेडियम

उत्तर नारी डेस्क 


IPL शुरू हो गया है, जहां इस टूर्नामेंट में कुल दस टीमें हिस्सा ले रही है। जिनमें, 'गुजरात जायंट्स' (GT), 'यूपी वॉरियर्स' (LSG), 'मुंबई इंडियंस' (MI), 'दिल्ली कैपिटल्स' (DC), 'रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर' (RCB), 'चेन्नई सुपरकिग्स' (CSK), 'सनराइजर्स हैदराबाद' (SRH) ,' राजस्थान रॉयल्स' (RR), और 'पंजाब किंग्स' (PBKS) का नाम शामिल है। इसी क्रम में बीते मंगलवार शाम को भी दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच IPL का मुकाबला खेला गया। हालंकि दिल्ली की टीम भले ही मैच हार गई हो पर इस मैच के दौरान क्रिकेट से भी बड़े आकर्षण का केंद्र उत्तराखण्ड के भारतीय क्रिकेटर स्टार ऋषभ पंत रहे और उनकी इस मैच में मौजूदगी ने लोगों का दिन बना दिया।

बता दें, कि अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में मुकाबला खेला जा रहा था और मैच के बीच में ही कैमरे में ऋषभ पंत दिखे। बड़ी स्क्रीन पर ऋषभ पंत को देखकर स्टेडियम में हो हल्ला देखने को मिला। तो वहीं, टीवी में ऋषब को देख रहे फैंस भी झूम उठे। बताया जा रहा है कि पंत को कार से स्टेडियम लाया गया था। उन्हें दो-तीन लोगों ने सहारा देकर कार से बाहर निकाला। पंत उसके बाद फिर वॉकिंग स्टिक के सहारे आगे बढ़ गए। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने उन्हें सहारा दिया। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी उनसे आकर मिले। इसके बाद ऋषभ पंत ने स्टैंड में बैठकर मैच देखा। यह एक भावुक पल भी था। क्यूंकि पिछली दिसंबर में ऋषभ का एक्सीडेंट हुवा था। उसके बाद अब मैच के बीच में ऋषभ को देखा जाना और ऋषभ के प्रति फैंस की दीवानगी वाक्य देखने लायक थी।

Comments