उत्तर नारी डेस्क
अपने बोल्ड लुक्स के लिए जानी जानें वाली बॉलीवुड की ख़ूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। वहीं, यूजर उर्वशी की हर पोस्ट का बड़ी दिलचस्पी से इंतजार करते रहते हैं। इस बार भी एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक नई पोस्ट शेयर की है। जिसमें वह एक पोस्टर से नाराज और दुखी दिखाई दी है । उन्होंने इसे इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर लिखा कि, “अपने स्वयं के जीवन का दर्शक बनना, जीवन की पीड़ा से बचना है।” इस फोटो को उर्वशी ने अपलोड कर सभी से यह भी पूछा है, “क्यों?”
चलिए आपको पूरा मामला बताते है। उर्वशी रौतेला का नाम अक्सर क्रिकेटर ऋषभ पंत से जोड़ा जाता है। यह सिलसिला तब शुरू हुआ था। जब एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत संग उनकी नोकझोक हुई थी। इसके बाद से उर्वशी लगातार अपने सोशल मीडिया पर प्यार और दर्द भरे पोस्ट से लगातार चर्चा में रहती हैं। इस बार भी बीते मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन का पहला होम गेम खेलने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में उतरी। उनके सामने थे गत वर्ष की विजेता गुजरात टाइटंस। मैच के दौरान आकर्षण का सारा केंद्र मुकाबला खेल रहे खिलाड़ी नहीं बल्कि मैच देखने आए ऋषभ पंत रहे। मुकाबला दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा था। इसी बीच मैच के बीच में ही ऋषभ पंत कैमरे में दिखे। बड़ी स्क्रीन पर ऋषभ पंत को देखकर स्टेडियम में हो हल्ला देखने को मिला। तो वहीं, टीवी में ऋषब को देख रहे फैंस भी झूम उठे। इस दौरान एक महिला फैन ने तो कुछ ऐसा कर दिया कि उर्वशी रौतेला अपना गुस्सा भी नियंत्रित नहीं कर सकीं।
आपको बता दें, कि हादसे के बाद पहली बार मैदान पर दिखे ऋषभ पंत खुद तो खुश दिखे ही, इसके अलावा वो जिस किसी से भी मिले, उसके चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। इस दौरान ऋषभ पंत को लेकर फैंस भी उत्सुक हो गए। मैच में ऋषभ की एक महिला फैन भी ऋषभ के लिए पोस्टर लेकर पहुंची हुई थी, जिसपर लिखा था कि, “ईश्वर का शुक्र है कि उर्वशी यहां नहीं है।” मैच खत्म हुआ तो ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। पोस्टर इतना वायरल हुआ कि ये फोटो उर्वशी रौतेला के पास भी पहुंच गई। जिसके बाद इस पोस्टर को लेकर उर्वशी इतनी दुखी और आहत हुई कि इस पोस्टर को उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर लिखा कि, “अपने स्वयं के जीवन का दर्शक बनना, जीवन की पीड़ा से बचना है।” इस फोटो को उर्वशी ने अपलोड कर सभी से पूछा, “क्यों?” जिस पर उन के फैंस अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे है।