Uttarnari header

uttarnari

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या

उत्तर नारी डेस्क 

प्रदेश की राजधानी देहरादून से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां, प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने हत्या के बाद शव नाले में फेंक दिया। घटना को अंजाम देने से पहले महिला ने अपने पति को विश्वास में लेकर उन्हे शराब के नशे में धुत कर दिया, योजना के अनुसार अपने प्रेमी पिन्टू को बुला कर दुपट्टे का फंदा बनाकर गला घोटकर अपने पति की कर दी थी हत्या। राजपुर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें, बीते दिन 2 अप्रैल को समय प्रातः 07.35 बजे डायल 112 द्वारा थाना राजपुर को सूचित किया गया कि एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गयी है कि मक्कावाला के पास नदी में मक्कावाला निवासी अमजद नामक व्यक्ति का शव पड़ा है, प्रतीत होता है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को यहां फेक दिया है। सूचना पर थानाध्यक्ष राजपुर तत्काल मय पुलिस टीम के घटना स्थल पर पहुंचे तथा घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया।

बताया जा रहा है कि मृतक राजमिस्त्री का काम करता था व मक्कावाला में ही किराए पर अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहता था। पुलिस तत्काल मृतक के घर पहुंची और उसकी पत्नी से पूछताछ की तो महिला ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के 10 साल के बेटे से पूछताछ की तो उसने बीते देर रात उसकी मां और प्रेमी द्वारा घटना को अंजाम देने की पूरी कहानी बता दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। वहीं, एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपए के इनाम देने की घोषणा की है। 

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त

- जैतुन्निशा  पत्नी मौ0 अमजद निवासी मक्कावाला थाना राजपुर देहरादून उम्र 26 वर्ष 

- लखबीर सिंह उर्फ पिन्टू पुत्र मंगत सिंह निवासी शाहपुर टांडा भागमल थाना पथरी हरिद्वार उम्र 24 वर्ष।

बरामद माल

हत्या में प्रयुक्त एक अदद दुपट्टा / चुन्नी 

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : अपने परिजनों से बिछड़ी कर्नाटक की महिला को पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द


Comments