Uttarnari header

uttarnari

SBI लाईफ इन्शोरेन्स के नाम पर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी करने वाली महिला ग्रेटर नोयडा से गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क


दिनाँक- 05.01.2023 को शिकायतकर्ता अनूप सिंह निवासी कृष्णापुरी पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि किसी व्यक्ति द्वारा फोन पर उनसे एस0बी0आई0 लाईफ इन्शोरेन्स के जरिये पेंशन देने के नाम पर 420016/- रूपयों की धोखाधड़ी की गयी है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 IPC के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा साइबर सैल की मदद से गहन पतारसी- सुरागरसी करते हुए विवेचना के दौरान प्रकाश में आयी अभियुक्ता गुलशन पत्नी मेहराज निवासी सुहाना पो0 नगला थाना निवाड़ी, जिला गाजियाबाद को ग्रेटर नोयडा से गिरफ्त में लेकर धारा- 41 (क) सी0आर0पी0सी0 का नोटिस तामील कराया गया। अभियुक्ता को समय से मा0 न्यायालय एवं पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गई। 

यह भी पढ़े - कोटद्वार : भीख मांगने वाले बच्चों के हाथों में पुलिस ने थमायी किताबें, संवारा बचपन


Comments