Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में एक अप्रैल तक उच्च इलाकों में बर्फबारी, बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी

उत्तर नारी डेस्क 

प्रदेशभर में बीती शाम से मौसम ने अचानक करवट बदली ली है। बृहस्पतिवार शाम से बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश से जगह-जगह सड़कों पर जलभराव हुआ, वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। उधर, मसूरी में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। 

उधर, मौसम विभाग के मुताबिक मौसम का मिजाज बदले रहने के साथ ही दून में बादल छाने और गर्जन के साथ हल्की से तेज बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग ने एक अप्रैल तक प्रदेश के उच्च इलाकों में बर्फबारी, बारिश और ओलावृष्टि के साथ मैदानी इलाकों में तेज हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही राज्य के सभी जनपदों के अधिकांश स्थानों में 4 अप्रैल तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें - गृह मंत्री अमित शाह ने किया पतंजलि विवि के नवनिर्मित प्रशासनिक ब्लॉक का लोकार्पण


Comments