Uttarnari header

uttarnari

वन विभाग की 37 एकड़ भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई

उत्तर नारी डेस्क

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग स्टेट राजमार्ग मुख्य सड़क गलियों आदि से अतिक्रमण हटाने और सत्यापन की कार्यवाही  हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में वन विभाग से सम्पर्क कर  धौराडेम व इमलीघाट कलकत्ता फार्म क्षेत्र में अवैध निर्माण किये गये लोगों से करीब 15 हैक्टेयर भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। इनमें 02 झोपड़िया 01 मजार व कई अतिक्रमण को विफल किया गया।  इस दौरान  81  पुलिस अधिनियम के तहत भी कार्यवाही की गयी।





Comments