उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग स्टेट राजमार्ग मुख्य सड़क गलियों आदि से अतिक्रमण हटाने और सत्यापन की कार्यवाही हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में वन विभाग से सम्पर्क कर धौराडेम व इमलीघाट कलकत्ता फार्म क्षेत्र में अवैध निर्माण किये गये लोगों से करीब 15 हैक्टेयर भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। इनमें 02 झोपड़िया 01 मजार व कई अतिक्रमण को विफल किया गया। इस दौरान 81 पुलिस अधिनियम के तहत भी कार्यवाही की गयी।