Uttarnari header

uttarnari

तीर्थयात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, मची चीख पुकार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, शनिवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोड़ियाला के समीप तीर्थयात्रियों से भरी एक बस एकाएक अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी के अनुसार, यह बस श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रही थी, इसी दौरान यह हादसा घटित हो गया। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे के दौरान बस में चालक समेत अहमदाबाद गुजरात के 28 लोग सवार थे, जो चारधाम यात्रा पर आए हुए थे। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं, हालांकि उन्हें चोटें आई हैं। 

स्थानीय लोगों और दूसरी बस में सवार यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना पर थाना देवप्रयाग और थाना मुनि की रेती की व्यासी चौकी पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ ढालवाला की टीम घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस और एनडीआरएफ के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम ने सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गनीमत रही कि बस पहाड़ी की ओर सड़क पर पलटी यदि हादसा विपरीत दिशा में हुआ होता तो बस के खाई में गिरने से अन्यथा हादसे का अंजाम काफी भयावह होता।

यह भी पढ़ें - CM धामी से मिले हर्षपति रयाल, उत्तरांचली लिपि को शासन द्वारा अनुमोदित एवं स्वीकृति प्रदान करने हेतु किया आग्रह


Comments