Uttarnari header

uttarnari

विदेशी डेलिगेट्स का एक दल पहुंचा उत्तराखण्ड, छोलिया नृत्य ने मोहा मन

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के नरेंद्रनगर में आयोजित 25 से 27 मई तक होने जा रही जी-20 बैठक के हेतु आज सुबह विदेशी डेलिगेट्स का एक दल जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुँचा। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मेहमानों को एडीएम रामजी शरण शर्मा रिसीव किया। वहीं, मेहमानों का भव्य स्वागत पारंपरिक छोलिया नृत्य के साथ तिलक व माला पहनाकर किया गया। इस दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्रों संग लोकनृत्य की प्रस्तुति दे रहे कलाकारों को देखकर मेहमानों में भी उत्तराखण्ड के गीत-संगीत पर कलाकारों संग सुंदर नृत्य किया। इसके पश्चात इन सभी ने नरेंद्रनगर के लिए प्रस्थान किया। 

छोलिया नृत्य की पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुति दी रहे कलाकारों को देखकर डेलिगेट्स खुद को नहीं रोक पाए और महिलाओं के साथ ही पुरुष डेलिगेट्स ने भी उत्तराखण्ड के गीत-संगीत पर कलाकारों संग सुंदर नृत्य किया। सभी मेहमान एयरपोर्ट पर हुई मेहमाननवाजी से काफी खुश एवं अभिभूत नजर आए। 

जी-20 देशों के प्रतिनिधियों को जहां मां गंगा के पावन तट पर होने वाली गंगा आरती से दिव्य और आत्मिक अनुभव होगा। वहीं, नरेंद्रनगर के ओणी गांव में जाकर पहाड़ों के गांव में रहने वाले लोगों के जीवन को नजदीक से समझेंगे। गांव को उत्तराखण्ड की पारंपरिक शैली के मॉडल गांव के रूप में विकसित किया गया है। गांव में सौंदर्यीकरण के साथ ही घरों को पारंपरिक एपण कला के साथ अन्य सांस्कृतिक-परंपरा और पारंपरिक वेशभूषा से जुड़ी चित्रकारी से जीवंत किया गया है।

यह भी पढ़ें - पति ने चाकू मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट


Comments