उत्तर नारी डेस्क
दिनाँक 16.05.2023 को थलीसैंण पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग बेदीखाल रोड़ फरसाड़ी के पास में अभियुक्त पंकज सिंह पुत्र श्याम सिंह, निवासी-ग्राम सेरा, थापला, पो0-जसपुर, थाना- थलीसैंण को 08 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मय वाहन संख्या UK07AL0859 में परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में जनपद के थाना थलीसैंण में अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : डॉ चंद्रकांता सिंह को यूथ राइजिंग स्टार ऑफ होमियोपैथिक अवार्ड से नवाजा गया