उत्तर नारी डेस्क
घटना के सम्बन्ध में दिनांक 01-04-2023 को कोतवाली जोशीमठ पर मु.अ.सं.07/2023 धारा 302 भा. द. वि. बनाम कैलाश चन्द्र डंगवाल पंजीकृत किया गया। अभियुक्त कैलाश चन्द्र डंगवाल घटना के दिन से ही अपने पते से भाग गया था एवं अभियुक्त के परिवार में अपनी पत्नी व रिश्तेदारों से कोई संपर्क न रखने एवं कोई मोबाइल फोन न चलाने व एकाकी जीवन जीने वाला व्यक्ति होने तथा जंगलों में रहने की सूचना प्राप्त हो रही थी एवं कोई सही जानकारी नहीं मिल पा रही थी और अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था। वृद्ध महिला की हत्या जैसी जघन्य घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु कड़े निर्देश दिए गए तथा पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह के पर्यंवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक राकेश चन्द्र भट्ट के निर्देशन में टीम गठित कर लगातार सुरागरासी पतारसी कर क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानो एवं ग्राम चौकीदारों का व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर अभियुक्त के फोटो प्रसारित कर तलाशी हेतु सूचनाएं आदान प्रदान की जा रही थी व अभियुक्त के पते व संभावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी जा रही थी।
अभियुक्त शातिर किस्म का एवं एकाकी जीवन व्यतीत करने वाला व कोई फोन आदि प्रयोग न करने वाला होने के कारण तलाश करना जटिल होता जा रहा था। लगातार प्रयासरत रहने व मुखबिरों से लगातार संपर्क करने पर आज दिनांक 07-05-2023 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त कैलाश चन्द्र डंगवाल को कर्णप्रयाग से कंडारा गाँव की तरफ जाने वाली सड़क के पास गिरफ्तार किया गया तथा मान. न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट जोशीमठ के समक्ष पेश किया गया है। मान. न्यायालय द्वारा अभियुक्त को 14 दिन की रिमांड में जिला कारागार पुरसाड़ी भेजा गया है।
नाम पता अभियुक्त - कैलाश चंद्र डंगवाल पुत्र स्व. कुमदानंद निवासी ग्राम टंगड़ी मल्ली कोतवाली जोशीमठ जिला चमोली उम्र 38 वर्ष
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : कांग्रेस महानगर की अध्यक्ष शकुंतला चौहान का निधन