Uttarnari header

uttarnari

श्री केदारनाथ धाम में स्थापित होगी कांसे की ॐ आकृति, 60 क्विंटल होगा वजन

उत्तर नारी डेस्क


बाबा केदार के भक्तों के लिए अच्छी ख़बर सामने आयी है। अब बाबा के भक्तों को मंदिर के चबूतरे के पास 200 मीटर दूरी पर पचास टन का ‘ऊँ’ का निशान दिखाई देगा। जिसके लिए इसका ट्रायल सोमवार को किया गया। लगभग दो सप्ताह में पूरी तरह ‘ऊँ’ फिट कर दिया जाएगा। केदारनाथ मंदिर गर्भगृह में सोने की परत चढ़ाए जाने, मंदिर के अंदर कलश व छत्र सोने का लगने के बाद अब धाम में पचास टन भारी ऊँ का निशान लगाया जाएगा, इसके लिए कार्य शुरू हो गया है।

बता दें, पचास टन भारी यह निशान ट्रेक्टर के माध्यम से केदारनाथ धाम पहुंचाया गया। इसको एक दर्जन से अधिक टुकड़ों को जोड़कर बनाया गया है। लोक निर्माण विभाग ने सोमवार को इसका ट्रायल किया गया। बताया जा रहा है कि इसे ताबा व पीतल मिलाकर बनाया गया है, वह जर्मनी से मंगवाया गया है। ऊँ का यह निशान भक्तों को आकर्षित करेगा। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जितेन्द्र झिंकवाण ने बताया कि ऊँ के निशान को लगाने के लिए ट्रायल लिया गया है। जो सफल रहा, अब लगभग दो से तीन सप्ताह में यह निशान लगा दिया जाएगा। यहा काफी आकर्षक है।

केदारनाथ आपदा के नौ वर्ष बाद भगवान के शिव आराध्य गुरू ईशानेश्वर को अपना आशियाना मिल सकेगा, अंतिम दौर का कार्य चल रहा है, और इसी महीने कार्य पूरा होने की उम्मीद है। 

Comments