उत्तर नारी डेस्क
टिहरी जनपद के गजा तहसील अंतर्गत गजा खाड़ी मोटर मार्ग पर गजा से डेढ़ किलोमीटर आगे बंगुपानी के पास एक हरियाणा नम्बर की कार सड़क से लगभग 500 मीटर नीचे गिरने के कारण कार में सवार दोनों पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना का पता चलते ही तहसीलदार गजा रेनु सैनी, राजस्व उप निरीक्षक रमेश नौटियाल, पुलिस चौकी प्रभारी गजा नवीन नौटियाल व एसडीआरएफ की टीम बचाव व राहत कार्य में जुटे, मृतक प्रीतम सिंह चौहान उम्र लगभग 50वर्ष पुत्र स्वर्गीय मोर सिंह चौहान तथा उनकी पत्नी भरोसी देवी उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी ग्राम भलियालपानी के शवों को बड़ी मुश्किल से खाई से सड़क तक पहुंचाया गया है। दुर्घटनाग्रस्त कार संख्या एचआर 29 एई 9491 करीब 500 मीटर नीचे गिरने के कारण दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है मृतक प्रीतम सिंह चौहान आज घर से दिल्ली जा रहे थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : मारपीट कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे