Uttarnari header

uttarnari

चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली रवाना, 20 मई को खुलेंगे कपाट

उत्तर नारी डेस्क


चमोली में चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर से रुद्रनाथ मंदिर के लिए आज सुबह रवाना हुई। तड़के ही डोली ले जाने की धार्मिक प्रक्रिया शुरू हुई। भगवान रुद्रनाथ की डोली की विदाई के समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आभूषणों और फूलों से सजी चतुर्थ केदार रुद्रनाथ की उत्सव डोली पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ रवाना हुई। बड़ी संख्या में श्रद्वालु उत्सव डोली के साथ यात्रा में शामिल हो रहे हैं। दो दिनों की कठिन पैदल यात्रा में उत्सव डोली पहले दिन ल्वींठी बुग्याल और 18 मई को रूद्रनाथ पहुंचेगी। भगवान रूद्रनाथ मंदिर के कपाट 20 मई को श्रद्वालुओं के दर्शनों के लिए खोले जाएंगे।

Comments